08 Sep 2024
Credit-@VikashMohta
नवरात्र की शुरुआत के साथ, मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो जाता है, और सोशल मीडिया पर मां दुर्गा से जुड़े वीडियोज वायरल होते हैं.
Credit-@VikashMohta
एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां दुर्गा के श्रृंगार की प्रक्रिया दिखाई गई है.
Credit-@VikashMohta
देखें वीडियो...
Credit-@VikashMohta
वीडियो में दिखाया गया है कि दर्शन के पहले मां दुर्गा को सुंदर साड़ी पहनाई जाती है और उनकी हेयर स्टाइलिंग बड़े ही करीने से की जाती है.
Credit-@VikashMohta
मां दुर्गा को कई प्रकार के आभूषण पहनाए जाते हैं, जिससे उनकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है.
Credit-@VikashMohta
मेकअप आर्टिस्ट हेयर स्प्रे का उपयोग कर बालों को सेट करता है और उनके जुड़े को सुंदर फूलों से सजाया जाता है.
Credit-@VikashMohta
इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट ब्रश से ब्लश और हाइलाइटर लगाकर फाइनल टचअप करता है, जिससे उनका श्रृंगार पूरा होता है.
Credit-@VikashMohta
यह वीडियो विकास मोहता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @VikashMohta_IND पर शेयर किया है और इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Credit-@VikashMohta
कई यूजर्स ने मेकअप आर्टिस्ट की तारीफ की है. किसी ने लिखा-मां दुर्गा का शृंगार अद्भुत है, तो किसी ने कहा-दुर्गा का श्रृंगार देखकर मन खिल गया.
Credit-@VikashMohta