पंतग उड़ा रहे बंदर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये बनारस है गुरु

8 Jan 2025

Credit-@rose_k01

पतंगबाजी भारत का प्रमुख खेल है, जिसे लोग छतों पर बड़े शौक से खेलते हैं. लेकिन सोचिए, जब इंसानों की जगह कोई बंदर पतंग उड़ाते और पेंच लड़ाते नजर आए...

क्या बंदर ने की पतंगबाजी

Credit: Credit name

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर छत पर खड़े होकर पतंग उड़ाते नजर आ रहा है.

 बंदर का नया टैलेंट

Credit-@rose_k01

वीडियो को बनारस का बताया जा रहा है, जहां एक बंदर इंसानों की तरह पतंग के पेंच लड़ाते हुए नजर आ रहा है.

खबर बनारस की

Credit-@rose_k01

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@rose_k01

वीडियो में बंदर न केवल पतंग उड़ाते दिख रहा है, बल्कि हवा में डोर संभालने की पूरी कोशिश करता नजर आ रहा है.

वीडियो में क्या है खास?

Credit-@rose_k01

इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो ने तेजी से लाइक्स और कमेंट्स बटोरे हैं. इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि बंदर इंसानों की तरह काफी चीजें सीखने में माहिर हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

Credit-@rose_k01

इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो ने तेजी से लाइक्स और कमेंट्स बटोरे हैं. इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि बंदर इंसानों की तरह काफी चीजें सीखने में माहिर हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

Credit-@rose_k01

वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि बंदर असल में पतंग नहीं उड़ा रहा था. बंदर सिर्फ छत पर मौजूद था और उसके हाथ में पतंग की डोर आ गई थी. वो बस उसे खींच रहा था.

क्या बंदर सच में पतंग उड़ा रहा था

Credit-@rose_k01