8 Jan 2025
Credit-@rose_k01
पतंगबाजी भारत का प्रमुख खेल है, जिसे लोग छतों पर बड़े शौक से खेलते हैं. लेकिन सोचिए, जब इंसानों की जगह कोई बंदर पतंग उड़ाते और पेंच लड़ाते नजर आए...
Credit: Credit name
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर छत पर खड़े होकर पतंग उड़ाते नजर आ रहा है.
Credit-@rose_k01
वीडियो को बनारस का बताया जा रहा है, जहां एक बंदर इंसानों की तरह पतंग के पेंच लड़ाते हुए नजर आ रहा है.
Credit-@rose_k01
Credit-@rose_k01
वीडियो में बंदर न केवल पतंग उड़ाते दिख रहा है, बल्कि हवा में डोर संभालने की पूरी कोशिश करता नजर आ रहा है.
Credit-@rose_k01
इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो ने तेजी से लाइक्स और कमेंट्स बटोरे हैं. इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि बंदर इंसानों की तरह काफी चीजें सीखने में माहिर हैं.
Credit-@rose_k01
इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो ने तेजी से लाइक्स और कमेंट्स बटोरे हैं. इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि बंदर इंसानों की तरह काफी चीजें सीखने में माहिर हैं.
Credit-@rose_k01
वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि बंदर असल में पतंग नहीं उड़ा रहा था. बंदर सिर्फ छत पर मौजूद था और उसके हाथ में पतंग की डोर आ गई थी. वो बस उसे खींच रहा था.
Credit-@rose_k01