By: Aajtak.in
दुनिया भर में क्यों वायरल हो रहा नन्हे बच्चे का VIDEO? सुर्खियों में छाया, देखते ही हैरान हो रहे लोग
सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे उसकी मां ने शेयर किया है. इसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं.
(Credit- Social Media/Pexels)
बच्चे की मां ऐली का कहना है कि उनका बच्चा काफी लंबा है. वह अब भी यकीन नहीं कर पा रहीं कि वह पेट में कैसे फिट हुआ था.
उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और उनका बेटा लियाम दिखाई दे रहे हैं. वह इसमें अपने बेटे को '7 फीट का बेबी' बता रही हैं.
उन्होंने कहा कि बच्चे को बेबी के कपड़ों में रैप नहीं किया गया है. यह काफी बड़ा है. बच्चे को कंबल पर लिटाकर वो बोलती हैं, 'ये पैर देखो, इसकी टांगें देखो.'
ऐली ने कहा कि बच्चा पांचवें दिन तक काफी बड़ा हो गया था. इसके बाद उन्होंने बच्चे के बैग से सामान निकालकर दिखाया. और उसके खान-पान के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, 'एक और चीज मुझे पता चली है कि बच्चा हर वक्त खाता है. हर तीन घंटे में एक अलार्म क्लॉक की तरह, मुझे हर तीन घंटे में उठना पड़ता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन सबसे जरूरी बात, जिसका मुझे एहसास हुआ कि मैं इससे बहुत प्यार करती हूं. जब ये अपने पिता के साथ सोता है, तो मेरा दिल पिघल जाता है.'
ऐली के वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं. कई लोगों ने कहा कि लियाम बड़ा होकर स्पोर्ट्स में करियर बना सकता है.
एक यूजर ने कहा, 'ये बच्चा उतना लंबा है, जितना आप 10 साल की उम्र में भी नहीं होते.' एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'लॉर्ड लेडी, आपकी ग्रोसरी का बिल.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'मां और बेटा दोनों ही सेहतमंद और खुश हैं. अद्भुत.' वहीं चौथे यूजर ने लिखा, 'कितनी लंबी टांगें हैं.'