सोशल मीडिया की तरह शादियों में भी रोजाना नए-नए ट्रेंड चल पड़ते हैं.
हाल में एक शादी में ऐसा ही नया ट्रेंड दिखा. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर @shefooodie ने शेयर किया है.
इसमें शेरवानी और लहंगों में सजे सारे बाराती भरी दोपहर में बिना म्यूजिक के नाचे जा रहे हैं.
ये लोग बिना म्यूजिक कैसे नाच रहे है? जवाब है कि ये एक साइलेंट बारात है.
सब लोगों ने हेडफोन लगाए हैं जिसमें एक ही गाना बज रहा है. ये बिलकुल कुछ समय से चर्चित साइलेंट डिस्को जैसा है.
बता दें कि साइलेंट डिस्को न्वाइस प्लयूशन से निजात के लिए चलाए जाते हैं.
इस वीडियो पर लोग मेजबानों की क्रिएटिविटी की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.