सोशल मीडिया पर एक बाघिन का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक बाघिन का वीडियो अजीब कारण से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस के अफसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है.

Twitter

इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि बाघिन 'स्‍मोकिंग' कर रही है.

Twitter

आईएफएस अफसर कासवान के अनुसार, यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है.

Twitter

38 सेकेंड की इस वीडियो क्‍ल‍िप में दिखाई दे रहा है कि बाघिन एक व्‍हीकल में बैठी है.

Twitter

तभी ऐसा दिखा कि बाघिन के मुंह से धुंआ निकल रहा है और फिर वह बाहर चली जाती है.

Twitter