03 Sept 2024
Credit: instagram@ricky.pond
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ हंसा देते हैं तो कुछ हैरान करते हैं.
ताजा वीडियो मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास का है जहां एक अमेरिकी बाप- बेटे डांस कर रहे हैं.
कमाल की बात है कि दोनों हिंदी गाने 'बन ठन चली...' पर शानदार नाच रहे हैं.
वहीं उनके आसपास भारतीयों की भीड़ लगी पड़ी है.
रिकी पॉन्ड नाम के शख्स ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया.
वीडियो में रिकी ही अपने बेटे के साथ डांस कर रहे हैं. बॉलीवुड फैन रिकी के ढेरों वीडियो वायरल होते हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- पता नहीं हम दोनों में से किसने ज्यादा भीड़ जुटाई.