दो Puppies की हुई लड़ाई, मुर्गे बने दर्शक, देखिए ये क्यूट VIDEO

Credit- X/@Am_Blujay

सोशल मीडिया पर आपने लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे. उन्हें देखकर गुस्सा भी आया होगा लेकिन ये वीडियो थोड़ा अलग है.

लड़ाई के इस वीडियो को देखने के बाद आपको प्यार आएगा. क्योंकि ये वीडियो बेहद ही क्यूट है. इसमें दो Puppies की लड़ाई देखने को मिल रही है.

जबकि आसपास मौजूद मुर्गे-मुर्गियां दर्शक बनकर इस लड़ाई को देख रहे हैं. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Am_Blujay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो को अभी तक 8.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 1.74 लाख लोगों ने लाइक किया है. लोग पोस्ट पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, 'इस उम्र में इतना जंगलीपना? मैं इन्हें बड़ा होते नहीं देखना चाहता.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये मुर्गी को लेकर लड़ रहे हैं.'

तीसरे यूजर का कहना है, 'ये पिल्ले किस लिए लड़ रहे हैं?' वहीं चौथा यूजर लिखता है, 'ये उनमें सबसे मजेदार पोस्ट है, जो मैंने पूरे दिन में देखीं.'