शेर और लड़की ने एक ही थाली में खाया खाना! सोशल मीडिया पर Video Viral

19 July 2023

Aajtak.in

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं. इसमें से कुछ हंसा देते हैं तो कुछ डरा देते हैं. 

हाल में सामने आया वीडियो थोड़ा डरावना है. इसमें एक लड़की एक थाली में नॉनवेज खा रही है.

लेकिन अजीब यह है कि लड़की के साथ उसी थाली में एक शेर भी मांस खा रहा है. हैरानी की बात है कि कोई भला शेर के साथ एक थाली में कैसे का सकता है.

वीडियो में लड़की इतने आराम से शेर के बगल में बैठी है कि मानो किसी दोस्त के साथ खाना खा रही हो.

ये वीडियो दुबई के रैक जू का है. इसके कैप्शन में लड़की ने लिखा है- रैक जू के अलावा दुनिया का कोई जू आपको ऐसा करने की सुविधा नहीं देता.

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. 

एक यूजर ने लिखा- इस लड़की को अपनी जान प्यारी नहीं है क्या? 

एक अन्य यूजर ने लिखा- कमाल है कि लड़की शेर की थाली से खाना खा रही है और ये उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा.