कितना है उस होटल का किराया, जहां टॉयलेट भी सोने का है! 

05 Sep 2024

क्या आप भी ऐसे होटल में रुकना चाहते हैं, जहां के वॉशरूम में बेसिन, बाथटब सब सोने के बने हो?

Credit- Dolce Hotel

अगर हां... तो आपका ये सपना सस्ते में ही पूरा हो सकता है, क्योंकि इस होटल का किराया नॉर्मल होटल से भी कम है.

Credit- Dolce Hotel

दरअसल, वियतनाम के  में एक ऐसा होटल है, जो सिर्फ लग्जरी ही नहीं हैं बल्कि रॉयल भी है.

Credit- Dolce Hotel

इस होटल के वॉशरूम में बेसिन, बाथटब, टॉयलेट सीट सभी सोने के हैं और कमरा भी काफी ज्यादा लग्जरी है.

Credit- Dolce Hotel

इस होटल का नाम Dolce है, वियतनाम की राजधानी ह नोई में है. यहां सोने की एसेसरीज वाले 3 कमरे हैं.

Credit- Dolce Hotel

इसमें गोल्डन डिलक्स किंग रुम, गोल्डन डिलक्स ट्वीन रूम और गोल्डन सुईट है. इनके अलग-अलग रेट है.

Credit- Dolce Hotel

गोल्डन डिलक्स किंग रुम का किराया करीब 80 लाख वियतनाम डॉन्ग है यानी भारत के करीब 27 हजार रुपये.

Credit- Dolce Hotel

गोल्डन डिलक्स ट्वीन रूम का किराया करीब 74 लाख वियतनाम डॉन्ग है यानी भारत के करीब 25 हजार 200 रुपये.

Credit- Dolce Hotel

गोल्डन सुईट का किराया करीब 1 करोड़ 46 लाख है जो भारतीय करेंसी के 49 हजार रुपये के बराबर है.

Credit- Dolce Hotel