05 Sep 2024
क्या आप भी ऐसे होटल में रुकना चाहते हैं, जहां के वॉशरूम में बेसिन, बाथटब सब सोने के बने हो?
Credit- Dolce Hotel
अगर हां... तो आपका ये सपना सस्ते में ही पूरा हो सकता है, क्योंकि इस होटल का किराया नॉर्मल होटल से भी कम है.
Credit- Dolce Hotel
दरअसल, वियतनाम के में एक ऐसा होटल है, जो सिर्फ लग्जरी ही नहीं हैं बल्कि रॉयल भी है.
Credit- Dolce Hotel
इस होटल के वॉशरूम में बेसिन, बाथटब, टॉयलेट सीट सभी सोने के हैं और कमरा भी काफी ज्यादा लग्जरी है.
Credit- Dolce Hotel
इस होटल का नाम Dolce है, वियतनाम की राजधानी ह नोई में है. यहां सोने की एसेसरीज वाले 3 कमरे हैं.
Credit- Dolce Hotel
इसमें गोल्डन डिलक्स किंग रुम, गोल्डन डिलक्स ट्वीन रूम और गोल्डन सुईट है. इनके अलग-अलग रेट है.
Credit- Dolce Hotel
गोल्डन डिलक्स किंग रुम का किराया करीब 80 लाख वियतनाम डॉन्ग है यानी भारत के करीब 27 हजार रुपये.
Credit- Dolce Hotel
गोल्डन डिलक्स ट्वीन रूम का किराया करीब 74 लाख वियतनाम डॉन्ग है यानी भारत के करीब 25 हजार 200 रुपये.
Credit- Dolce Hotel
गोल्डन सुईट का किराया करीब 1 करोड़ 46 लाख है जो भारतीय करेंसी के 49 हजार रुपये के बराबर है.
Credit- Dolce Hotel