By: Aajtak.in

फ्रीज, कूलर, कैश... लोगों ने पहिया घुमाया और जीते बड़े-बड़े गिफ्ट

अमित नाम के यूट्यूबर ने गांव के बुजुर्गों के साथ खेला स्पिन द व्हील गेम. जिस चीज पर रुका तीर, पहिया घुमाने वाले को वही मिली.

Credit: Crazy XYZ/Youtube

ईनाम में सबसे पहले खेलने आए बुजुर्ग को मिले गुलाब जामुन. बाकी में से किसी ने जीती हरी मिर्च, तो किसी को मिला फ्रिज.

Credit: Crazy XYZ/Youtube
Credit: Crazy XYZ/Youtube

गेम में बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा. काफी खुश दिखाई दिए सभी लोग. ज्यादातर ने हुक्का जीतने की इच्छा की जाहिर. 

व्हील पर थीं कुल दस चीज- फ्रिज, कूलर, हरी मिर्च, नोटों की पोटली, गुलाब जामुन, हुक्का, बक्सा, चिप्स, परफ्यूम और एक का सिक्का.

Credit: Crazy XYZ/Youtube

सभी बुजुर्गों ने एक-एक कर घुमाया पहिया और जीते बड़े-बड़े गिफ्ट. हालांकि एक बुजुर्ग को मिला एक का सिक्का.

Credit: Crazy XYZ/Youtube

एक बुजुर्ग ने दिखाया आधार कार्ड, आजादी से पहले हुआ था जन्म. इस गेम को लेकर पूरे उत्साह में दिखे.

Credit: Crazy XYZ/Youtube

लोगों को खूब पसंद आ रहा यूट्यूबर का वीडियो. जमकर कर रहे कमेंट. लोग कर रहे खूब तारीफ. 

Credit: Crazy XYZ/Youtube

एक ऑनलाइन यूजर ने कहा- 'यह शख्स हमेशा कुछ नया और असाधारण करने की कोशिश करता है.' 

Credit: Crazy XYZ/Youtube

यूजर ने कहा, 'आप बहुत नेक काम कर रहे हो, गेम के बहाने इनके चेहरे पर मुस्कान ला रहे हो, और इनकी मदद कर रहे हो.'

Credit: Crazy XYZ/Youtube