सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को साड़ी में ही गजब के डांस स्टेप्स करते देखा जा सकता है.
इसमें महिला को साड़ी पहने नाचते हुए देखा जा सकता है. वो हनी सिंह के गाने 'आंटी पुलिस बुला लेगी' पर नाच रही है.
महिला ने इस दौरान घूंघट भी किया हुआ है. वो गाने के लीरिक्स पर कमाल के स्टेप्स कर रही है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देखा है.
वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि घर में कोई फंक्शन चल रहा है. उसी में ये महिला नाच रही है.
वो इस तरह नाचती है कि हर कोई हैरान रह जाता है. चारों तरफ महिलाएं उसके डांस को देख अपनी नजरें नहीं हटा पातीं.
महिला का डांस देख सोशल मीडिया पर भी लोग हैरानी जता रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'ये टेलैंट बस घूंघट के पीछे ही रह गया.'
एक अन्य यूजर का कहना है, 'आप मुंबई आ सकते हो.' तीसरे यूजर का कहना है, 'ये अभी तक वायरल क्यों नहीं हुआ.' एक और यूजर ने लिखा है, 'पूरा पैसा वसूल है.'