असम में एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना गुवाहाटी से लगे कुरक्रिया में हुई जब एक हाथी ट्रेन से टकरा गया. गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.
हालांकि, तब तक हाथी की मौत हो चुकी थी. गांव वालों ने फूल, अगरबत्ती आदि चढ़ाकर हाथी का अंतिम संस्कार किया.
घटना गुरुवार सुबह 7 बजे हुई. इस दौरान कई लोगों को दुख में रोते हुए भी देखा गया.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में देर रात दो बजे एक गर्भवती हाथी की भी इसी तरह मौत हो गई.
गर्भवती हाथी भी मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी.
रेलवे ने इन घटनाओं पर संज्ञान लिया है और NFR के क्षेत्रों में पशु गलियारों को सतर्क कर दिया है.
रेलवे के पीआरओ सब्यसाची डे ने कहा कि हम जानवरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.