दूसरी दुनिया के लोग यानी एलियंस को लेकर आए दिन चौंकाने वाले दावे किए जाते हैं. कोई इन्हें देखने की बात करता है, तो कोई कहता है कि उन्हें एलियंस ने किडनैप कर लिया था.
लेकिन अभी जो खबर सामने आई है, वो सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली है. जनजाति के लोगों के एक समूह को खुद पर हमला होने का डर है, और वो अपनी जान बचाने के लिए घर बार छोड़कर भाग रहे हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इनका कहना है कि भयानक दिखने वाले इन एलियंस की आंखों का रंग पीला है, लंबाई 7 फुट है.
मामला पेरू के उत्तरपूर्व में स्थित आल्टो नाने जिले में रहने वाली इकितु जनजाति का है. इन्होंने एलियंस को Los Pelacaras (Face Peelers) नाम दिया है.
इनका कहना है कि कुछ समय से गहरे रंग की हुडी पहनकर आने वाले एलियंस इन पर हमला कर रहे हैं. वो कहते हैं कि चेहरे को खा लेंगे.
करीब एक महीने पहले 11 जुलाई को उस अजीब प्रजाति को पहली बार देखा गया था. तभी से एक 15 साल की लड़की अस्पताल में भर्ती है. उसने एलियंस को देखा था.
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये जीव तारों के दूसरी पार से ही आए हैं, यानी एलियंस हैं.
वहीं इस समुदाय के नेता जाइरो रेतेगुई डेविला ने कहा, 'संघर्ष के दौरान उन्होंने उस लड़की की गर्दन का हिस्सा काट दिया था.'
समुदाय के नेता डेविला ने कहा कि उनका 'Face Peelers' से आमना-सामना हुआ है. उन्होंने बताया कि इनके जूते गोलाकार के हैं, जिनका इस्तेमाल ये हवा में तैरने के लिए करते हैं, इनके सिर बड़े आकार के हैं.
उन्होंने कहा कि ये मास्क पहनते हैं, इनकी आंखों का रंग पीला है. इन्हें बच निकलने में महारत हासिल है. हम लगभग आमने-सामने से मिले हैं. मैंने उसके पूरे शरीर को एक मीटर की ऊंचाई पर तैरते हुए देखा है.