17 January 2025
महाकुंभ 2025 में हर रोज लाखों लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. यहां देश-विदेश से अलहदा अंदाज वाले साधु-संतों और बाबाओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इन सब के बीच एक माला बेचने वाली लड़की वायरल हो रही है.
Credit: Instagram/@monalisa.indore1
जिस महाकुंभ में हर दिन कोई न कोई अनोखे अंदाज वाले बाबा वायरल होकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहां अब एक माला बेचने वाली साधरण लड़की चर्चा में है.
Credit: Instagram/@monalisa.indore1
आखिर इस लड़की के इतनी ज्यादा वायरल होने के पीछे वजह क्या है? ये कहां से आई है और क्यों इतनी ज्यादा चर्चा में हैं.
Credit: Instagram/@monalisa.indore1
देखें वीडियो
Credit: Instagram/@monalisa.indore1
ये लड़की इंदौर की रहने वाली है. यहां महाकुंभ में ये घूम-घूमकर रुद्राक्ष की मालाएं बेच रही है.
Credit: Instagram/@monalisa.indore1
लड़की ने अपना नाम मोनालिसा बताया है. दरअसल, इस साधारण सी लड़की की आंखों की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@monalisa.indore1
लड़की अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वायरल हो रही है. उससे मिलने वाले लोगों को भी वो अपनी माला की कीमत बताती है और उसे खरीदने का आग्रह करती दिखाई दे रही है.
Credit: Instagram/@monalisa.indore1
महाकुंभ में मोनालिसा के साथ और भी कई लड़कियां घूम-घूमकर माला बेचती दिखाई दे रही हैं, जो खुद को इंदौर से बताती हैं.
Credit: Instagram/@monalisa.indore1