लाइटर से कर रहा था कलाकारी, मुंह में लग गई आग... Video वायरल

11 February 2025

इन दिनों एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो लाइटर से कलाकारी करते दिख रहा है. 

Credit: Instagram/ @kyabaathai199 

लाइटर से स्टंट करने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उसके पूरे चेहरे और मुंह में आग लग गई.

Credit: Instagram/ @kyabaathai199 

हालांकि, लड़के ने तुरंत अपने सिर और चेहरे से आग को हटाया और किसी तरह उसका चेहरा जलने से बच गया.

Credit: Instagram/ @kyabaathai199 

इंस्टाग्राम पर @kyabaathai199 नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो इंडिया से बाहर का लग रहा है.

Credit: Instagram/ @kyabaathai199 

इसमें एक लड़का एक हाथ से लाइटर जलाकर रखता है और दूसरे हाथ में एक और लाइटर लेकर अपने दांतों से उसे तोड़ने की कोशिश करता है.

Credit: Instagram/ @kyabaathai199 

जैसे ही मुंह में दूसरा लाइटर लेकर उसे तोड़ता है. उसके मुंह, चेहरे, सिर और हाथ में आग लग जाती है.

Credit: Instagram/ @kyabaathai199 

दो सेकंड के लिए ऐसा लगा जैसा लड़का 'घोस्ट राइडर' बन गया हो. ये दृश्य बेहद डरावना था.

Credit: Instagram/ @kyabaathai199 

दो सेकंड में ही लड़का अपने चेहरे और सिर से आग को झाड़कर उसे बुझा देता है. हालांकि, इस स्टंट से लड़के को कोई नुकसान नहीं होता.

Credit: Instagram/ @kyabaathai199 

फिर भी ये पूरी घटना जितनी खतरनाक दिखती है, बाद में उतनी ही मजेदार भी हो जाती है. क्योंकि जब युवक इस घटना के बाद एकदम सही सलामत दिखाई देता है.

Credit: Instagram/ @kyabaathai199