मेट्रो में कैमरा ऑन किया, फिर भाग गई... 5 करोड़ लोगों ने देखा Video

26 October 2024

Credit: @khushivideos1m

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वह अपना कैमरा ऑन करती है और भाग जाती है और उसके ऐसे रील पर करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं. 

Credit: @khushivideos1me

इंस्टाग्राम पर @khushivideos1m नाम के हैंडल से ऐसे वीडियो पोस्ट किये जाते हैं. इसके बाद इसे करोड़ों का व्यूज मिल जाता है. 

Credit: @khushivideos1me

इस बार यह लड़की मेट्रो में दिखाई दे रही है. इस वाले रील में भी इसने यही काम किया है. वीडियो का कैप्शन उसने दिया है. 48 मिलियन व्यूज के लिए आपलोगों का शुक्रिया.

Credit: @khushivideos1me

 देखें वायरल वीडियो 

Credit: @khushivideos1me

इसके बाद लड़की ने मोबाइल का कैमरा ऑन किया. फिर उसे नीचे रखा और वहां  धीरे-धीरे कर से भाग गई.

Credit: @khushivideos1me

वह अलग-अलग जगह जाकर यही काम करती है. कैमरा ऑन करने के बाद कुछ सेकंड वहां रुकती है. उसके बाद पलटकर धीरे-धीरे चली जाती है. फिर सरपट दौड़ लगा देती हैं.

Credit: @khushivideos1me

इस वीडियो में भी उसने यही किया. मेट्रो में बैठे लोग उसे देख रहे थे. उसने मोबाइल का कैमरा ऑन करके नीचे रख दिया और वहां से धीरे-धीरे कर सरपट दौड़ गई.

Credit: @khushivideos1me

इससे पहले भी इस लड़की का ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हुआ था. उसमें भी उसे काफी सारे व्यूज आए थे.    

Credit: @khushivideos1me

इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी सोच में पड़ जाए कि आखिर इसमें ऐसा है क्या, जो इतने सारे व्यूज इस एक ही तरह के वीडियो को मिल रहे हैं.

Credit: @khushivideos1me