01 April 2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे गौर से देखने पर कोई भी चौंक जाए. दरअसल, ये वीडियो नोटों की एक माला की है.
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625
इन दिनों ऐसी-ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसे देखकर आंखों पर भरोसा न हो.
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625
ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर @nasimkhan08625 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में दावा किया गया है कि माला में एक करोड़ रुपये गुंथे हुए हैं.
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625
इस वीडियो में 500-500 रुपये के नोटों की इतनी लंबी माला बनाई गई है कि इसका एक छोर छत पर खड़े एक लड़के के गले में है, तो दूसरा छोर नीचे कई मीटर दूर खड़े एक लड़के के पास.
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625
देखें वीडियो
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625
Snapinsai_video_AQO7s2HzGh1hqGvdfSTK3df5y95ELbatUs78-18qVH2xTXXiA63R8azm5qPjUt9lcMric2rfAtJSRS9WdpWz-bA2JmpiCJdUT-Uy7MMITG-1743504720083
Snapinsai_video_AQO7s2HzGh1hqGvdfSTK3df5y95ELbatUs78-18qVH2xTXXiA63R8azm5qPjUt9lcMric2rfAtJSRS9WdpWz-bA2JmpiCJdUT-Uy7MMITG-1743504720083
इस माला को 10 लोगों ने मिलकर उठाया हुआ है. पहली बार वीडियो देखने पर पता ही नहीं चलता है कि ये इतना लंबा पट्टा आखिर है क्या चीज?
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625
गौर से देखने पर पता चलता है कि ये नोटों की बनी माला है, जिसे पहनने के लिए दूल्हे को छत पर खड़ा होना पड़ा है.
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625
माला में इतने सारे 500-500 के नोट गुंथे हुए हैं कि इसे गिन पाना मुश्किल है. इतने सारे नोट इतनी लंबी माला में लगे हैं कि इसे गिनने में घंटे से ज्यादा लग जाए.
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625
नोटों की बनी इतनी लंबी माला शायद ही किसने अब तक देखी होगी. हालांकि, ये खबर सिर्फ वायरल रील के आधार पर बनाई गई है. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि Aajtak.in नहीं करता है.
Credit: Instagram/ @nasimkhan08625