18 Feb 2025
Credit-@drprashantmish6
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण कई लोग महाकुंभ नहीं पहुंच पाए और संगम स्नान से वंचित रह गए...
Credit-Mahakumbh2025/X
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि लोग बिना प्रयागराज गए ही महाकुंभ में 'डिजिटल' गंगा स्नान कर सकते हैं.
Credit-Mahakumbh2025/X
पोस्टर में लिखा है कि श्रद्धालु 500 रुपये भेजकर अपनी फोटो व्हाट्सएप कर सकते हैं, जिसे प्रिंट करके गंगा में प्रवाहित कर दिया जाएगा, जिससे पुण्य मिल जाएगा.
Credit-@drprashantmish6
इस अजीबोगरीब ऑफर पर सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं, कुछ इसे मजाक मान रहे हैं, जबकि कई इसे खुली धोखाधड़ी करार दे रहे हैं.
Credit-@drprashantmish6
X पर @drprashantmish6 नाम के यूजर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'Work from home सुना था, अब Dip from home! हद हो गई!' यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ.
Credit-@drprashantmish6
जब आजतक ने इस पोस्टर पर दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो कोई जवाब नहीं मिला. इससे यह संदेह और गहरा हो गया कि यह सिर्फ एक ऑनलाइन धोखा है.
Credit-@drprashantmish6
कुंभ में स्नान के इस अनोखे आइडिया का पोस्टर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा— अगर आधार कार्ड भेज दें, तो क्या हमारे पूर्वजों के पाप भी धुल जाएंगे?
Credit-Mahakumbh2025/X
कुछ ने इसे धर्म के नाम पर पब्लिक को ठगने की चाल बताया. कई लोगों का मानना है कि यह विज्ञापन के जरिये लोगों को ठगने की कोशिश है.
Credit-Mahakumbh2025/X