09 Jan 2025
सोशल मीडिया पर दिल्ली के रहने वाले एक कर्मचारी राहुल का इस्तीफा खूब वायरल हो रहा है.
राहुल ने इस्तीफे में जो वजह दी है, वह लोगों को काफी प्रभावित कर रही है.
यूज़र्स का कहना है कि इस्तीफा देने का यह तरीका न केवल सटीक है, बल्कि एकदम सही भी है. कई लोग इसे फनी भी बता रहे हैं.
राहुल ने अपने एचआर को मेल में लिखा, '“प्रिय HR, दो साल की मेहनत और समर्पण के बाद, ऐसा लगता है कि मेरी सैलरी उतनी अच्छी नहीं है.
मैं वास्तव में 5 दिसंबर को iQ00 13 को सिर्फ 51,999 रुपये में प्री-बुक करना चाहता था, लेकिन इस सैलरी के साथ यह संभव नहीं है.
मुझे चिंता है कि अगर मेरे पास यह फोन खरीदने के लिए पर्याप्त सैलरी नहीं है, तो मेरा करियर कैसे तेज़ी से आगे बढ़ेगा?
Image Credit: India Today Tech
इसलिए, मैंने निर्णय लिया है कि अब मुझे ऐसी जगहों पर अवसर तलाशने चाहिए जहां विकास केवल एक शब्द न हो."
इस वायरल पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूर्जस का कहना है कि यह एकदम सही वजह है नौकरी बदलने की.
तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि कंपनी को राहुल को फोन गिफ्ट करना चाहिए.