03 february 2024
Credit: instagram@pawstv313
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान करते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. ये वीडियो बाजार में सब्जी खरीदती एक छोटी बच्ची का है.
लेकिन कमाल की बात है कि बच्ची के साथ कोई गार्जियन नहीं बल्कि एक बंदर है.
ये बच्ची को संभालकर अलग- अलग दुकान पर ले जा रहा है और सब्जी खरीदने पर पैसे भी खुद चुका रहा है.
वीडियो इंस्टा पेज @pawstv313 पर शेयर किया गया है और इसमें बंदर की समझदारी देखते बनती है.
इसे अब तक 100 मिलियान यानी 10 करोड़ बार देखा जा चुका है.
लोग इस वीडियो पर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.