फोटो- Pexels/social media
सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं. कई बार चीजें ऐसी होती हैं कि समझ ही न आए कि ये क्यों और कैसे हुआ होगा.
हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का दिमाग घूम गया.
दरअसल, इसमें एक स्कूटर जिस हालत में दिखाई दिया उससे तो सचमुच किसी कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा.
आम तौर पर लोग स्कूटर को दुकानों, घरों के आगे या पार्किंग में लगाते हैं. लेकिन ये स्कूटर सड़क से काफी ऊंचाई पर बिजली के तारों में लटका हुआ है.
वीडियो में इसे देख रहे लोग पूछ रहे हैं- भाई ये वहां पहुंचा कैसे? वहीं जब ये वायरल हुआ तो इसपर लोग ढेरों कमेंट करने लगे.
किसी ने लिखा- किसी ने स्कूटर को हवाई जहाज बनाकर उड़ा दिया है तो किसी ने लिखा- ये वहां कैसे पहुंचा ये राज भी उसी के साथ चला गया.
ऐसे अजीब वीडियो पहले भी आए हैं. एक बार एक कार अजीब तरीके से पेड़ के तने में फंसी दिखी थी.