35 हजार फीट की ऊंचाई पर सेलिब्रेट किया बच्ची का पहला बर्थडे, मिला ये सरप्राइज

35 हजार फीट की ऊंचाई पर सेलिब्रेट किया बच्ची का पहला बर्थडे, मिला ये सरप्राइज

विस्तारा फ्लाइट क्रू ने मालदीव जा रहे परिवार को अचानक शानदार सरप्राइज दिया जो वायरल हो गया.

ये सरप्राइज उनकी बच्ची आरोही के पहले जन्मदिन के लिए था.

दरअसल ये परिवार बच्ची के पहले जन्मदिन को मनाने के लिए मालदीव जा रहा था.

यहां क्रू ने बच्ची के लिए छोटा सा केक  लाया और एक कागज पर प्यारा मैसेज लिखा.

परिवार को क्रू का सरप्राइज इतना पसंद कि उन्होंने ट्विटर पर पूरा किस्सा साझा किया और विमान कंपनी विस्तारा का शुक्रिया किया.

आरोही के पिता रोहित ने लिखा-  यह वास्तव में हमारे और हमारी बेटी के लिए एक दिल छू लेने वाला है. धन्यवाद, विस्तारा.

विस्तारा ने रोहित के ट्वीट का जवाब देते हुए का पहला जन्मदिन खास होता है और 35,000 फीट की ऊंचाई पर इसे मनाना और भी खास है.