कपड़ों पर वोदका क्यों छिड़क रही ये महिला? बताई ये बड़ी वजह

01 February 2025

सोशल मीडिया पर एक महिला कपड़ों पर वोदका छिड़कती नजर आई. टिकटॉप पर ये वीडियो काफी वायरल है. ऐसा करने के पीछे महिला ने एक बड़ी वजह बताई है.

Credit: Pexels

फ्लोरिडा की फैशनिस्टा केटी पैट्ज ने एक वीडियो में गंदे कपड़ों से बदबू दूर करने का  अनोखा तरीका बताया है. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Credit: Pexels

उसने बताया कि अगर कपड़ों को ड्राइ क्लीनर के पास नहीं ले जा सकते तो उस पर वोदका का स्प्रे करें.

Credit: Pexels

कपड़ों पर वोदका छिड़कने से उसकी बदबू खत्म हो जाती है और उसके जर्म्स भी मर जाते हैं.

Credit: Pexels

केटी ने दावा किया है कि ऐसा करने से कपड़े लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे और इससे दुर्गंध भी नहीं आएगी.

Credit: Pexels

उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो लगातार ट्रैवल करते रहते हैं और उन्हें कपड़ों के अलग-अलग गंध से जूझना पड़ता है. उनके लिए ये कारगर है.

Credit: Pexels

कपड़ों पर वोदका स्प्रे के बाद उसे अलमारी में रख दें और लंबे समय बाद भी उसे पहनने पर वो फ्रेश और बिना बदबू के होगा.

Credit: Pexels

कुछ यूजर्स ने कहा ऐसा करने से तो फिर कपड़ों से वोदका की गंध आने लगेगी. इस पर केट ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, एक बार आप ये हैक इस्तेमाल करके देखें.

Credit: Pexels