23 Nov 2024
Credit-@PatterKayleigh
सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. नीले-नारंगी लावे की ये तस्वीरें आकर्षक लगती हैं, लेकिन ये उतनी ही खतरनाक भी होती हैं.
Credit: Pexel
सोशल मीडिया पर एक एक ज्वालामुखी के फूटने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो प्लेन की उंचाइयों से कैद किया गया है.
Credit-@PatterKayleigh
यह ज्वालामुखी आइसलैंड के रेयक्जानेस प्रायद्वीप में स्थित है. 800 साल बाद इसने फिर से सक्रिय हुआ है. इसने एक बार फिर विनाशकारी ताकत का प्रदर्शन किया है.
Credit-@Pexel
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@PatterKayleigh
यह 2021 के बाद ज्वालामुखी का दसवां और इस साल का सातवां विस्फोट है. लावा ब्लू लैगून के पास बहा, जो आइसलैंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है.
Credit-@PatterKayleigh
रिपोर्ट के अनुसार, आसमान में धुएं के गुबार और लावा की लपटों ने लोगों में हलचल मचा दी. विस्फोट से हवाई यात्रा सुरक्षित रही, लेकिन गैस उत्सर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया गया.
Credit-@PatterKayleigh
प्लेन से कैद ज्वालामुखी का वीडियो @PatterKayleigh ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है. इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Credit-@PatterKayleigh