सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं. इसमें आग की ऊंची उठतीं लपटें और जगह जगह अंगारे देखे जा सकते हैं.
ये नजारा ऐसा है कि एक बार अगर किसी की नजर पड़ जाए, तो वो उसे चाहकर भी नहीं हटा सकता. ये नजारा एक ज्वालामुखी के फटने के बाद का है.
किलाउआ ज्वालामुखी दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है. ये अमेरिका के हवाई में स्थित है.
इसमें तीन महीने के अंतराल के बाद 7 जून बुधवार को विस्फोट होना शुरू हुआ था. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का हवाइयन वॉलकैनो ऑब्जर्वेटरी इस पर नजर बनाए हुए है.
उसी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. इसकी रिकॉर्डिंग वेबकैम से की गई है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे ज्वालामुखी लावा उगल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारी गतिविधि हवाई ज्वालामुखी नेशनल पार्क के करीबी क्षेत्र में हुई है. जो लोगों और उनके घरों से दूर है.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के हवाइयन वॉलकैनो ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि उसने भूकंप की गतिविधियों को बढ़ते हुए देखा है.
इससे मंगलवार रात जमीनी विकृति के पैटर्न में भी बदलाव आया. इन बदलावों के बारे में जानने के बाद ऑब्जर्वेटरी ने ज्वालामुखी विस्फोट की वॉर्निंग जारी की थी.
ऑब्जर्वेटरी में जियोलॉजिस्ट माइक जोलर का कहना है, 'हमें फिलहाल रिफ्ट जोन के बाहर गतिविधि के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. इसलिए लोगों को खतरा नहीं है.'
हवाई ज्वालामुखी नेशनल पार्क की प्रवक्ता जेसिका फेरकेन ने कहा, 'आज सुबह लावा समिट काल्डेरा के भीतर तक ही सीमित है. इसलिए किसी भी घर या बुनियादी ढांचे को खतरे में डाले बिना अभी भी इसके लिए जगह है.'