By: Aajtak.in
ड्रिंक में अपना खून मिलाकर लोगों को पिला रही थी वेट्रेस, पकड़ने जाने पर बताई वजह
एक वेट्रेस को नौकरी से निकाल दिया गया है. उस पर आरोप है कि वह अपना खून ड्रिंक में मिलाकर लोगों को पिला रही थी.
(Credit- Pexels- प्रतीकात्मक)
मामला जापान के मोंदाइजी कोन कैशे दाकू रेस्टोरेंट का है. रेस्टोरेंट ने सार्वजनिक तौर पर लोगों से माफी मांगी है और वेट्रेस के काम को अस्वीकार्य बताया.
हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि उसने ये कस्टमर द्वारा पैसे दिए जाने बाद किया था. उसे लोगों ने ही पैसे के बदले खून मिलाने का अनुरोध किया था.
वेट्रेस की पहचान अभी नहीं बताई गई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि उसने फल और सिरप को मिलाकर बनने वाले ड्रिंक में खून मिला दिया था.
रेस्टोरेंट ने उसकी इस हरकत को 'जॉब टैररिजम' बताया है. साथ ही एक दिन के लिए इसे बंद भी करना पड़ा, ताकि सभी ग्लास और बोतल साफ किए जा सकें.
वेट्रेस डार्क मेकअप और गहरे रंग के कपड़े पहनकर आती थी. उसे मानसिक रूप से बीमार और परेशान महिला बताया जा रहा है.
बीते हफ्ते ओपन हुआ ये रेस्टोरेंट हकाइदो में स्थित है. एक डॉक्टर ने कहा कि किसी और का खून पीना एक बेहद खतरनाक काम है.
उन्होंने कहा कि किसी का खून पीने से संक्रमण होने के मामले दुर्लभ हैं लेकिन खून के जरिए गंभीर बीमारी ट्रांसफर हो सकती है. जैसे HIV, हेपेटाइटिस C.
डॉक्टर ने कहा कि अगर मुंह में जख्म हैं, तो खून के ट्रांसमिशन से इन्फेक्शन आसानी से हो जाएगा. उन्होंने इस मामले में लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.
खाने को खराब किए जाने के मामले इससे पहले भी जापान में सामने आए हैं. एक मामले में सुशी मछली को ही दूषित कर दिया गया था.