VIDEO: बादलों पर टहलता दिखा शख्स, न पैराशूट न रस्सी, जानें क्या है माजरा?

VIDEO: बादलों पर टहलता दिखा शख्स, न पैराशूट न रस्सी, जानें क्या है माजरा?

26 December 2023

Credit:Twitter@ScienceGuys_

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो कई बार यकीन से परे होते हैं.

हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स आसमान में बादलों को बीच ऐसे टहल रहा है जैसे जमीन पर हो.

उसके पास न कोई पैराशूट है न कोई रस्सी, तो भला ये कैसे मुमकिन है?

दरअसल ये एक स्काईडाइवर है, जो आसमान के उस हिस्से में है, जहां ग्रैविटी खत्म हो चुकी है.

 यही वजह है कि वो चलने के लिए स्ट्रगल कर रहा है और एक साथी उसका वीडियो बना रहा है.

ऐसे स्टंट सबके बस की बात नहीं हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस की ज़रूरत होती है.

ये वीडियो ट्विटर अकॉउंट @ScienceGuys_ पर शेयर किया गया है. 

इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं.