11-Dec- 2024
Credit-@saini5019
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कभी दूल्हे के नखरे, तो कभी दुल्हन की विदाई ने लोगों का दिल जीता.
Credit: Pexel.com
इसी कड़ी में एक ऐसी शादी की क्लिप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फेमस 'वॉर मशीन गन' सीन से इंस्पायर है.
Credit: -Animal
देखें वायरल वीडियो
Credit: -Animal
वीडियो में दूल्हा-दुल्हन मशीन गन पर बैठे नजर आए. शादी में ऐसी अनोखी एंट्री देखकर मेहमानों और सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी छूट गई.
Credit-@saini5019
एनिमल फिल्म की असली गन का वजन 500 किलो था. इसे 100 कारीगरों ने बनाया. शादी में इस्तेमाल की गई गन असली नहीं थी.
Credit-@saini5019
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन 'वॉर मशीन गन' पर बैठकर एंट्री करते दिखे. दुल्हन जहां गन गाड़ी पर शर्माते हुए नजर आई, वहीं दूल्हा पूरे गर्व के साथ 'वॉर मशीन गन' की सवारी करता दिखा.
Credit-@saini5019
दूल्हा-दुल्हन की एंट्र्री सोशल मीडिया पर छाई हुई है. किसी ने लिखा, 'अगर इससे गोलियां चलतीं, तो मंजर अलग होता. वहीं, किसी ने इसे फिजूलखर्ची बताया.'
Credit-@saini5019