pexels mart production 7679682ITG 1744466905673

नए कपड़े बिना धोए क्यों नहीं पहनना चाहिए? ये है असली वजह

AT SVG latest 1

12 April 2025

pexels liza summer 6347546ITG 1744466902920

अक्सर लोग नए कपड़े बिना धोए भी पहन लेते हैं. लोगों को लगता है कि ये पहले किसी ने इस्तेमाल नहीं किया होगा. सच है कि नए कपड़े यूज्ड नहीं होते, फिर भी खतरनाक हो सकते हैं.

Credit: Pexels

pexels ron lach 8311888ITG 1744466916979

अब सवाल उठता है कि जब कपड़े यूज्ड नहीं होते, तो भी ये खतरनाक कैसे हो सकते. एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने लोगों को बिना धोए कपड़े पहनने से सतर्क किया.

Credit: Pexels

pexels ron lach 8396317ITG 1744466919641

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक वायरल वीडियो में कंटेंट क्रिएटर में रिकेट्स ने लोगों से आग्रह किया कि मॉल से कपड़ा खरीदकर लाने के बाद इसे धोकर ही पहने.

Credit: Pexels

pexels ron lach 8306365ITG 1744466914345

उनके अनुसार दुकानों में नए कपड़ों को कई लोग ट्राय करते हैं. इनमें कुछ वैसे भी होते हैं, जिन्हें त्वचा संबंधी संक्रामक बीमारियां होती है.

Credit: Pexels

pexels mart production 7679863ITG 1744466909066

ऐसे में जब वैसे लोग कपड़ों को ट्राय करते हैं तो दाद के कीटाणु तुरंत कपड़ों के रेशों में आ जाते हैं.

Credit: Pexels

pexels arina krasnikova 5418887ITG 1744466892477

उसी कपड़े को जब हम खरीदकर लाते हैं और बिना धोए पहन लेते हैं तो संभव है कि हम ऐसे संक्रामक बीमारी की जद में आ सकते हैं.

Credit: Pexels

pexels emilianovittoriosi 21382459ITG 1744466900467

रिकेट्स ने कहा कि आप हैंगर पर लटके कपड़ों को देखते हैं और सोचते हैं कि ओह, यह साफ है, तो आप गलत हैं.

Credit: Pexels

pexels cottonbro 6068969ITG 1744466897690

मैंने सिर्फ कपड़ों को अपने हाथ में संभाला था - मैंने उन्हें पहना भी नहीं था. इसके बाद सिर्फ उन्हें छूने भर से मुझे दाद हो गया.

Credit: Pexels