पटाखे से रॉकेट की तरह लॉन्च हुआ ड्रम, IIT बॉयज हॉस्टल का वीडियो वायरल

3 Nov 2024

Credit-@cis_tales

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भी छात्रों ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है, जिसे अब तक 108 मिलियन यानी करीब 10 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

Credit-@cis_tales

IIT धनबाद के बॉयज हॉस्टल में छात्रों ने एक अनोखा तरीका अपनाया और एक ड्रम को पटाखे की मदद से हवा में उड़ा दिया.

Credit-@cis_tales

ये वीडियो दीवाली के दिन का बताया जा रहा है, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit-@cis_tales

देखें वीडियो...

Credit-@cis_tales

वीडियो में दिख रहा है कि छात्रों का एक समूह हॉस्टल के आंगन में इकट्ठा होकर यह अनोखा "रॉकेट लॉन्चर" बना रहा है.

Credit-@cis_tales

छात्रों ने ड्रम को उल्टा कर दिया और उसके नीचे पटाखा लगाकर इसे तैयार किया.

Credit-@cis_tales

पटाखे में आग लगाते ही कूड़ेदान जोरदार आवाज के साथ हवा में ऊंचाई तक उड़ता दिखाई दिया.

Credit-@cis_tales

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए.कुछ लोग इसे मनोरंजक मान रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक बता रहे हैं.

Credit-@cis_tales

सुरक्षा के लिहाज से ऐसे प्रयोग खतरनाक साबित हो सकते हैं और लोगों ने छात्रों को सावधानी बरतने की सलाह दी

Credit-@cis_tales