27 January 2024
credit:twitter@Xudong1966
दुनिया में इतनी क्रिएटिविटी है कि हर बार हैरान करती है.
हाल में वायरल हुआ वीडियो भी इसी से जुड़ा है. इसमें सबसे पहले एक टेबल किचन में रखी हुई दिखाई देती है.
एक शख्स आम सी दिख रही इस टेबल में लगा बटन दबाता है.
इससे टेबल के नीचे का कैबिनेट खुलता है और इसमें रैक नहीं बल्कि एक तहखाने का रास्ता दिखाई पड़ता है. नीचे खूबसूरत सीढियां तहखाने की ओर जा रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @Xudong1966 नाम के यूजर ने शेयर किया है.
वीडियो देखकर लोग तहखाने के रास्ते को इतने क्रिएटिव तरीके से बनाने की खूब तारीफ कर रहे हैं.
कई लोगों ने कमेंट किया कि ये तो एक बटन में 'दूसरी दुनिया' का रास्ता लगता है.