एक रेस्टोरेंट ने अपनी महिला कस्टमर को ऐसी डिश परोसी कि देखने वाले सोच में पड़ गए. इस डिश में मगरमच्छ का पैर भी शामिल था.
सोशल मीडिया पर इस डिश को खाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की बड़े चाव से इसे खा रही है. वह डिश को स्वादिष्ट बताती है.
वीडियो ताइवान का है और लड़की जिस डिश को खा रही है उसका नाम Godzilla Ramen बताया जा रहा है. इस डिश के एक बाउल की कीमत करीब 4 हजार रुपये है.
डूलियु सिटी स्थित एक रेस्टोरेंट में Godzilla Ramen सर्व किया जा रहा है. इस डिश में नूडल्स हैं, मसाले हैं और मगरमच्छ का पैर भी शामिल है.
ताइवान न्यूज के अनुसार, Godzilla Ramen को 40 मसालों से मिलाकर बनाया जाता है. इसमें मगरमच्छ के अगले पैर को भाप देकर या ब्रेज करके तैयार किया जाता है.
बताया गया कि रेस्टोरेंट का मालिक थाइलैंड घूमने गया था. वहीं उसने मगरमच्छ का सूप बनाना सीखा. फिर ताइवान लौटकर इसे ट्राई किया.
इससे पहले उसने मेंढक वाला रेमन नूडल तैयार किया था. इंटरनेट पर इसकी भी खूब चर्चा हुई थी. अब मगरमच्छ वाला नूडल सुर्खियां बटोर रहा है.