फैशन शो में लग्जरी ब्रांड अपने कपड़ों और एक्सेसरीज़ का न्यू कलेक्शन प्रिजेंट करते हैं.
आमतौर पर ऐसे फैशन शो बंद हॉल और रैंप पर आयोजित किए जाते हैं.
इसमें मशहूर फैशन डिजाइनर के अलावा दुनियाभर की हस्तियां मौजूद रहती हैं.
लेकिन बीते दिनों मैनचेस्टर में फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड शनैल का हैरान करने वाला फैशन शो हुआ.
यहां बड़े मॉडल सड़क पर ही उतर आए और कैट वॉक करने लगे. कुछ अलग करने के लिए ब्रैंड ने ये कोशिश की है.
इसमें अभिनेता क्रिस्टन स्टीवर्ट, ह्यू ग्रांट और टिल्डा स्विंटन के साथ निर्देशक सोफिया कोपोला भी मौजूद थी.
उनके साथ तमाम मॉडल ने सड़क पर कैटवॉक किया. इन्होंने ट्रेंडी बार और ट्रेडिशनल ड्रेस का प्रदर्शन किया.