सोशल मीडिया पर अक्सर ही अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें कुछ महिलाएं आंखों में पट्टी बांधकर किसी तरह का खेल, खेल रही हैं.
वीडियो देख कर समझ आ रहा है कि ये शायद भागती दौड़ती बत्तख को पकड़ने का कंपटीशन है.
खैर जो भी हो वीडियो थोड़ा फनी है क्योंकि इसमें महिलाएं बत्तख समझकर एक दूसरे को ही पकड़ ले रही हैं.
आसपास लोगों की भीड़ जमा है जो शायद कंपटीशन देख रहे हैं.
लोग आवाज लगाकर अपने लोगों की मदद भी क रहे हैं.
वीडियो को ट्विटर पर @Riya_Roy1998 से शेयर किया गया है और ये तेजी से वायरल हो रहा है.