अक्सर ही सोशल मीडिया पर हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें डांस के कई वीडियो प्रभवित करते हैं.
लेकिन इस बार ऐसा डांस विडियो वायरल हुआ है जिसको देखकर आंखें खुली रह जाएंगी.
इसमें एक लड़की जिसमें लड़की की पूरी ड्रेस में आग लगी है फिर भी वो खुले बालों में मग्न होकर नाचती नजर आ रही है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि उसकी घेरेदार फ्राक के किनारों पर आग लगी है और वो गोल घूमकर नाच रही है.
हालांकि, पूरा वीडियो देखकर समझ आता है कि आग उसकी पोशाक के चारों ओर एक घेरे में लगी है न कि उसकी ड्रेस में.
वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में बताया गया है कि महिला सामा नामक पारंपरिक फ़ारसी डांस कर रही है.
दो दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से, क्लिप को 24 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. किसी ने इसे शानदार कला बताया तो किसी ने इसे पागलपन तक कह दिया.