03 Oct 2024
aajtak.in
दिल्ली में 5600 करोड़ की कोकीन पकड़ी गई, जो करीब 10 करोड़ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है.
Credit: Pexels
इसके अलावा भी कई ऐसे नशे हैं, जिसमें कुछ महंगे तो कुछ ही अजीबोगरीब हैं. तो जानते हैं उन नशों के बारे में.
Credit: Pexels
सेनेटरी पैड का नशा- इंडोनेशिया में महिलाओं के यूज किए हुए सेनेटरी पैड को उबालकर नशा करते हैं. लोगों का मानना है कि इसे पीने के बाद हवा में उड़ने का अहसास है.
छिपकली की पूंछ का नशा- इस नशे में छिपकली पूंछ को धूप में सुखाकर हल्की आग पर भूनने के बाद बीड़ी या सिगरेट के तंबाकू के साथ सेवन किया जाता है.
Credit: Pexels
ब्रेड पर पेन रिलीफ क्रीम लगाकर खाना- कई लोग ब्रेड आदि पर पेन रिलीफ क्रीम को लगाकर खाते हैं.
Credit: Pexels
गोंद को सूंघना- ये नशा थोड़ा आम है और आपने कई लोगों को ऐसा करते देखा होगा. इस नशे में कपड़े में गोंद डालकर उसे सूंघा जाता है.
Credit: Pexels
स्नैक बाइट- ये महंगी पार्टियों में किया जाने वाला नशा है. इस नशे में स्नैक से जीभ पर बाइट करवाई जाती है. कहा जाता है कि इसका नशा कई दिन तक रहता है.
Credit: Pexels