By: Aajtak.in

Vicks रखने पर जेल, Chewing Gum चबाने पर सजा! इन देशों के अजीबोगरीब कानून

कई देशों के सख्त कानून जानकर होश उड़ जाते हैं लेकिन कुछ देशों में ऐसे कानून भी हैं जिन्हें जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

स्विट्रजरलैंड में देर रात टॉयलेट में फ्लश करना गैर-कानूनी है. बताइये ये भी कोई बात हुई भला.

सिंगापुर में च्युइंग-गम बेचना, अपने पास रखना और इम्पोर्ट करना गैरकानूनी है. इसके लिए $500 या इससे अधिक का जुर्माना लग सकता है.

जापान में विक्स का इस्तेमाल करना बैन  है. यहां अगर आपके पास विक्स पाया जाता है तो आपको जेल भी हो सकती है.

Oklahoma में कुत्ते को चिढ़ाने पर जेल हो सकती है.

डेनमार्क में किसी भी तरह से अपने चेहरे को ढंकना अपराध है. पब्लिक सेफ्टी के लिए 2018 में इस कानून को संसद ने मंजूरी दी थी.

Eboli, Italy में चलती गाड़ी में किस करने पर 415 यूरो का जुर्माना है.  

La Paz, Bolivia में शादी शुदा औरतों को एक ग्लास से ज्यादा वाइन पीने की इजाजत नहीं दी जाती. यहां ये एक अपराध है.

PHOTO CREDIT- PEXELS