ऐसे तैयार होते हैं मुरमुरे, VIDEO देख भेलपूरी से कर लेंगे तौबा

ऐसे तैयार होते हैं मुरमुरे, VIDEO देख भेलपूरी से कर लेंगे तौबा

भारतीय घरों में मुरमुरे या उससे बनी भेल खूब खाई जाती है.

लेकिन हाल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग भेलपूरी खाने से तौबा कर लेंगे.

फूड ब्लॉगर अमर सिरोही ने अपने इंस्टाग्राम पेज foodie_incarnate पर ये वीडियो शेयर किया है.

दरअसल, सामने आए वीडियो में मुरमुरे जिस तरह तैयार किए जा रहे हैं उससे तो कोई भी हैरान रह जाएगा.

इसमें पसीने में लथपथ कुछ लोग पैरों से मुरमुरे को रौंद रहे हैं. वे इसे पानी में डालकर भी पैरों से रौंद रहे हैं.

शायद ये इसे तैयार करने की प्रक्रिया का हिस्सा है. लेकिन इसे खाने वाले तो इस वीडियो को देखकर जरूर घिना जाएंगे.

ये वीडियो सामने आया तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- हे भगवान मैं तो ये रोज खाता हूं.

एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तो भेलपूरी से तौबा