23 May 2023
Credit: instagram@indian_street_food_5
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक अजीबोगरीब खाने की रेसिपी वायरल होती हैं.
ये रेसिपी कई बार बेतुकी और समझ से परे होती हैं.
ऐसी एक रेसिपी इस वक्त वायरल है जो आप कभी सोच भी नहीं सकते.हैरानी ये है कि ये खूब बिकती भी है.
ये है मिर्ची का हलवा, सुनने में ही अजीब लगता है लेकिन कथित रूप से ये कालीकट में रोज 50 किलो बनता है.
वीडियो में इसका पूरा प्रोसीजर दिखाया गया है.
इसे इंस्टाग्राम अकाउंट @indian_street_food_5 पर शेयर किया गया है.
लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.