By: Aajtak.in

कब्रों के बीच बैठकर नाश्ता-पानी, नहीं देखी होगी ऐसी चाय की दुकान! VIDEO 

अगर किसी को कब्र के बगल में बैठकर कुछ भी खाने-पीने के लिए कहा जाए तो वो असहज जरूर महसूस करेगा. 

लेकिन एक चाय की दुकान ऐसी है जो कब्रों के बीच में ही बनी है. लोग बड़े चाव से यहां बैठकर नाश्ता-पानी करते हैं. 

सोशल मीडिया पर अहमदाबाद की ये Tea Shop चर्चा में है. ट्रैवल ब्लॉगर (hungrycruisers) ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है. 

ब्लॉगर ने बताया कि दुकान का नाम 'लकी टी स्टॉल' है और ये 72 साल पुरानी है. इसे कब्रों और ताबूतों के आसपास बनाया गया है. 

यहां पर फेमस पेन्टर एम.एफ. हुसैन जैसी हस्तियां चाय पीने आ चुकी हैं. उनकी एक पेंटिंग भी यहां लगी हुई है, जिसे खुद उन्होंने दुकान के मालिक को दी थी. 

ब्लॉगर के मुताबिक, दुकान के मालिक कृष्णन कुट्टी ने जब इस जमीन को खरीदा, तब वो इस बात से अनजान थे कि यहां एक कब्रिस्तान था. 

हालांकि, ये जानने के बाद भी उन्होंने इस जमीन पर टी शॉप खोलने का प्लान नहीं बदला. उन्होंने कब्रों के चारों लोहे के रॉड लगवा दिए और उनके ठीक बगल में कस्टमर के बैठने की जगह बना दी. 

हर सुबह दुकान के कर्मचारी सभी कब्रों को साफ करते हैं और उन्हें ताजे फूलों से सजाते हैं. धीरे-धीरे दुकान पॉपुलर हो गई और अब दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मृतकों का सम्मान करें, जैसा कि आप जीवित लोगों का सम्मान करते हैं. 

(Credit: hungrycruisers/Instagram)