'चोर मत बोलो, चोरी करने वाला नहीं छीनने वाला है, पुष्पा झुकेगा नहीं...'- VIDEO

'चोर मत बोलो, चोरी करने वाला नहीं छीनने वाला है, पुष्पा झुकेगा नहीं...'- VIDEO

Credit- Aaj Tak Story- Anupam

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एक वीडियो सामने आया है. इसमें चोर को प्रिसन वैन में बैठे देखा जा सकता है.

पकड़े जाने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई खौफ नहीं दिख रहा. वो आराम से वैन में बैठकर फिल्म का डायलॉग बोलता है. 

चोरी करने के इस आरोपी को प्रिसन वैन में अदालत ले जाया जा रहा था. तभी उसने फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोलना शुरू कर दिया.

किसी ने उसका वीडियो बना लिया. जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं.

आरोपी का नाम मोहम्मद अफजल है. उसे सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. जिसके बाद जब उससे सवाल जवाब किया जा रहा था, तब उसने फिल्मी डायलॉग बोलना शुरू कर दिया. 

वीडियो में सुना जा सकता है, कोई चोर से पूछता है, कल क्या किया था? इस पर वो बोलता है, 'कल मर्डर करने गया था.'

फिर उससे सामान चोरी किए जाने का सवाल पूछा गया. इस पर वो बोलता है, 'चोर मत बोलो यार, चोरी करने वाला नहीं, छीनने वाला है.'

वो आगे बोलता है, 'छीनके खाएगा. पुष्पा झुकेगा नहीं. नाम है पुष्पा, झुकेगा नहीं...'