अंतरिक्ष से क्या दिखता है जब धरती पर फूटता ज्वालामुखी? देखें VIDEO 

23 February 2024

Credit: instagram@ScienceGuys_

सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो प्रकृतिक घटना ज्वालामुखी से जुड़ा है. 

ये एक फूटते ज्वालामुखी की वीडियो है जो कि अंतरिक्ष से लिया गया है.

अंतरिक्ष से ये नजारा किसी खूबसूरत फूल या यूं कहें कि मशरूमनुमा लगता है.

ऐसा लग रहा है कि ये बादलों को चीरता हुआ ऊपर उठ रहा है.

ये वीडियो ट्विटर पर @ScienceGuys_ नाम के पेज पर शेयर किया गया है.

इसपर लोग ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.