पतियों को खुश रखने के लिए ये क्या कर रही हैं चीनी महिलाएं

16 Sep 2024

Credit-AI

चीन में सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं, जहां शादीशुदा महिलाओं को पति को रिझाने और रिश्ते में खूबसूरत बनाए रखने के तरीके सिखाए जा रहे हैं.

चीन में सेक्स अपील ट्रेनिंग कैंप

Credit-AI

इन कैंप्स का उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वास दिलाना और यह सिखाना है कि उम्र के बावजूद वे अपने पति के लिए आकर्षक कैसे दिख सकती हैं, ताकि पति उन्हें धोखा न दें.

क्यों हो रहा है ऐसा

Credit-AI

हांगझू शहर में जुलाई में आयोजित एक ऐसे कैंप की फीस 2,999 युआन (लगभग 420 अमेरिकी डॉलर) है, ये फीस 2 दिन की है.

कैंप की फीस

Credit-AI

 इस कैंप में भाग लेने वाली अधिकांश महिलाएं 35 से 55 वर्ष की थीं, जो शादीशुदा जीवन में अपने आकर्षण को लेकर चिंतित थीं.

Credit-Pexel.com

पहले दिन में प्यार के मायने विषय पर लेक्चर शामिल था, साथ ही महिलाओं को अपने पति को खुश करने के ट्रेनिंग भी दी गई.

Credit-AI

दूसरे दिन में किसिंग, सेंशुअल डांसिंग, और रोल-प्ले एक्सरसाइज कराई गईं, जो महिलाओं को निजी पलों में खूबसूरत दिखने के तरीके सिखाने पर बेस रहता है.

Credit-AI

 इस कोर्स का स्लोगन है - 'अपने शादीशुदा जीवन में दोबारा जुनून जगाएं, अपनी एरोटिक लाइफ को नई जिंदगी दें'. रिपोर्ट कहती है कि ये स्लोगन महिलाओं को आकर्षित कर रहा है.

Credit-AI

 यह कोर्स 'Sex Appeal Academy'ने आर्गनाइज्ड ने किया है, लेकिन इस अकादमी या इसके प्रशिक्षकों के बारे में चीन की सेक्सोलॉजी एसोसिएशन की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं मिली.

Credit-AI

चीन के सोशल मीडिया पर इस कैंप की आलोचना भी हो रही है. कुछ लोग इसे महिलाओं की इनसिक्योरिटी का फायदा उठाने वाला एक बिजनेस भी करार दे रहे हैं.

Credit-AI

वहीं कुछ लोगों का  कहना है कि यह समाज में महिलाओं पर आकर्षक दिखने का अनावश्यक दबाव डाल रहा है

Credit-AI