09 Nov 2024
Credit-@BRIGHTSIDEOFFICIAL
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे जा सकते हैं, जहां लोग वॉशिंग मशीन में सफेद कागज डालते नजर आ रहे हैं. इससे यह ट्रेंड वायरल हो गया है और लोग इसके फायदे जानने में दिलचस्पी ले रहे हैं.
Credit:AI
दावा किया जा रहा है कि सफेद कागज कपड़ों से निकलने वाले अतिरिक्त रंग को सोख लेता है, जिससे हल्के कपड़े गहरे रंगों से रंगीन नहीं होते.
Credit:AI
सफेद कागज हल्के रंग के कपड़ों को दाग से बचाता है, जिससे कपड़े नए जैसे बने रहते हैं.
Credit:AI
यह तरीका एब्जॉर्प्शन साइंस पर आधारित है, जिसमें कागज के फाइबर पानी में घुले रंग को सोख लेते हैं और कपड़े सुरक्षित रहते हैं.
Credit:Pexel
कपड़ों से निकलने वाले रंग के कण कागज की फाइबर में फंस जाते हैं, जिससे बाकी कपड़े रंगने से बचते हैं.
Credit:Pexel
यह तरीका एब्जॉर्प्शन साइंस पर आधारित है, जिसमें कागज के फाइबर पानी में घुले रंग को सोख लेते हैं और कपड़े सुरक्षित रहते हैं.
Credit:Pexel
यह ट्रिक रंग को लंबे समय तक बनाए रखने में मददगार साबित हो रही है, जिससे कपड़ों की उम्र बढ़ाई जा सकती है.
Credit:Pexel
हालांकि यह तरीका हर बार पूरी तरह से असरदार नहीं हो सकता, क्योंकि कुछ कपड़ों के रंग ज्यादा स्थायी होते हैं और पानी में ज्यादा आसानी से नहीं घुलते..
Credit:Pexel
साथ ही यह कागज ऐसा होना चाहिए जो आसानी से पानी को सोख सके और उसमें मौजूद रंग के कणों को भी कैद कर सके.
Credit:Pexel