image 1ITG 1743929001641

कार्बन डाइऑक्साइड क्या है? स्टूडेंट का जवाब हुआ वायरल, टीचर ने पकड़ा माथा!

AT SVG latest 1

06 Apr 2025

Credit:AI

imageITG 1743929115631

बच्चों की मासूम सोच और सीधा-सपाट जवाब देने का तरीका कई बार इतना प्यारा होता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. 

Credit: AI

pexels andy barbour 6684211ITG 1743929406651

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसे ही आंसर शीट वायरल हो रही है जिसमें एक बच्चे ने विज्ञान के सवाल का जो जवाब लिखा है, वो लोगों की हंसी रोक नहीं पा रहा है.

Credit:Pexel

image 2ITG 1743929635184

आंसर शीट में सवाल था—कार्बन डाइऑक्साइड क्या है?

Credit:Pexel

Capture 7899388393ITG 1743929773824

स्टूडेंट ने जवाब दिया-वेन ए पर्सन बोर्न इन कार एंड डाई आउटसाइड, दैट इज कॉल्ड कार्बन-डाइऑक्साइड

Credit-@lklogic_math

Capture 7899388393ITG 1743930329195

कार्बन-डाइऑक्साइड का ये भी मायने निकाला जा सकता है, ऐसा भी किसी ने सोचा होगा. वायरल हुए इस जवाब ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है.

Credit-@lklogic_math

pexels tracy le blanc 67789 607812 3ITG 1743930583930

लोगों के कमेंट भी आए. बच्चे की मासूम समझदारी और सोचने का तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कई यूज़र्स ने इसे 'सदी का सबसे मासूम जवाब' बताया है.

Credit-@lklogic_math