फलस्तीन से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह अचानक इजरायल पर रॉकेट हमला कर दिया था.
हमास ने 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. इसके आतंकवादी इजरायल के अंदरूनी हिस्सों में भी गए.
यहां इन्होंने इजरायली लोगों का नरसंहार किया. इन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को घरों और सड़कों पर ही गोली मार दी.
इसके अलावा आतंकी 100 से ज्यादा लोगों को अगवा कर अपने साथ गाजा ले गए. इसके बाद से हमास और इजरायल के बीच जंग हो रही है.
वैसे तो गाजा की संकरी गलियां ही इन आतंकियों के छिपने के लिए जगह बनाती हैं. लेकिन इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा मलबे में तब्दील होता जा रहा है.
अब जान लेते हैं कि इस जंग में हमास की सबसे बड़ी ताकत आखिर क्या है? यही ताकत हमास के पक्ष को मजबूत भी कर रही है.
उसकी ताकत वो इजरायली लोग हैं, जिन्हें उसने बंधक बनाकर गाजा में रखा हुआ है. जिसके चलते इजरायल को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में जमीनी हमला मुश्किल हो सकता है. बिना जमीनी हमले के हमास को पूरी तरह खत्म करना इजरायल के लिए काफी मुश्किल होगा.
इजरायल के करीब 3 लाख लोग रिजर्व सैनिक के तौर पर जंग में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ हमास भी अंडर ग्राउंड तैयारी के साथ बैठा है.
बता दें, हमास के हमले में 1300 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 2200 को पार कर गया है.