प्यार में धोखा मिले तो क्या करें? IAS ने बताया...बगल में खड़ी थी पत्नी!
By: aajtak.in
Credit: Dr. Ranjit Kumar Singh IAS
'लवगुरु' IAS!
IAS डॉ रंजीत कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने अपनी लव स्टोरी शेयर की.
वीडियो में IAS रंजीत के साथ उनकी पत्नी मिशा, बेटा रुद्रांश भी नजर आ रहा है. ब्रेकअप, वनसाइड लव, मैरिज पर IAS ने कई बातें शेयर कीं.
प्रपोज किसने किया? इस पर IAS रंजीत ने कहा-हम दोनों काम के लिहाज से अक्सर मिलते थे. ऐसे में प्यार का इजहार भी दोतरफा था.
वीडियो में कपल ने कहा- शादी के लिए हम दोनों ही लोगों ने अपने माता-पिता से रजामंदी ली. इसके बाद ही परिणय सूत्र में बंधे.
IAS ने इस दौरान यह भी कहा कि प्यार में जान देने की जरूरत नहीं है. अगर जान देनी है तो मां-बाप के लिए देनी चाहिए.
वीडियो में एक पल वह भी आया जब IAS रंजीत ने पत्नी मिशा के सामने अपने 'वनसाइड लव' के बारे में जानकारी दी. यह सुनकर वह मुस्कराने लगीं.
ब्रेकअप हो जाए तो क्या करें? इस बारे में IAS रंजीत और उनकी पत्नी मिशा ने कहा कि इस चीज को पॉजिटिवली लेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. ब्रेकअप होने के बाद रोना नहीं चाहिए.
डॉ रंजीत गुजरात कैडर 2008 बैच के IAS अधिकारी हैं. वह वर्तमान में बिहार सरकार में पंचायती राज विभाग में तैनात हैं.
IAS डॉ रंजीत कुमार सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर उनके करीब 7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.