जब पिटबुल ने तेंदुए को खदेड़ा, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर

16 Nov 2024

जयपुर के जंगलों से तेंदुए का शहरी इलाकों में आना आम बात है, लेकिन इस बार उसने दो दिनों तक शहरवासियों में दहशत फैला दी.

जगतपुरा इलाके में तेंदुआ पहली बार देखा गया और फिर शुक्रवार सुबह 15 नवंबर को जयसिंहपुरा खोर के भेरुजी मंदिर में घुस गया.

जगतपुरा इलाके में तेंदुआ पहली बार देखा गया और फिर शुक्रवार सुबह 15 नवंबर को जयसिंहपुरा खोर के भेरुजी मंदिर में घुस गया.

देखिए तेंदुए और पिटबुल के बीच मुकाबला...

मंदिर परिसर में एक पालतू कुत्ता (पिटबुल) मौजूद था, जो तेंदुए के हमले का डटकर सामना करने के लिए तैयार हो गया.

तेंदुए ने सबसे पहले पिटबुल पर झपट्टा मारा, लेकिन पिटबुल ने भी साहस दिखाते हुए जोरदार मुकाबला किया.

कुत्ते और तेंदुए के बीच मंदिर परिसर में काफी देर तक संघर्ष हुआ, जिसने देखने वालों को हैरान कर दिया.

इस लड़ाई में पिटबुल घायल जरूर हुआ, लेकिन उसने अपनी हिम्मत से तेंदुए को उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया.