वायरल हो रहा है ये मुस्लिम शादी कार्ड, पढ़कर बारात में जाने से डरने लगे लोग!

10 Feb 2025

Credit: Faiq Ateek Kidwai

शादी एक ऐसा अवसर होता है, जो हर इंसान के लिए बेहद खास होता है. इस पल को यादगार बनाने के लिए हर तरह की तैयारियां की जाती हैं.

Credit: Pexel

दूल्हे की शेरवानी से लेकर दुल्हन के लहंगे तक, खाने से लेकर बारातियों के इंतजाम तक, कहीं कोई कसर न रह जाए. शादी में हर तैयारी पूरी मेहनत से की जाती है.

Credit: Pexel

लेकिन क्या हो अगर शादी के कार्ड में ही ऐसी गलती हो जाए, जो उसे वायरल बना दे?

Credit: Pexel

कुछ ऐसा ही हुआ, एक शादी के कार्ड के साथ, जहां सचमुच अर्थ का अनर्थ हो गया.

Credit: Pexel

सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. गलती कुछ ज्यादा उर्दू के इस्तेमाल की है, जहां अर्थ का अनर्थ हो गया है.

Credit: Pexel

आमतौर पर शादी के कार्ड के आखिर में 'दर्शनाभिलाषी' लिखा जाता है, जिसमें परिवार वालों के नाम होते हैं. मुस्लिम शादियों के कार्ड में इसकी जगह 'मुंतजिर' लिखा जाता है, जिसका अर्थ होता है -राह देखने वाला.

Credit: Pexel

लेकिन इस कार्ड में गलती यह हो गई कि 'मुंतजिर' के बाद जिन लोगों के नाम लिखे गए, उनमें 'मरहूम' शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिसका अर्थ स्वर्गवासी होता है.

Credit-Faiq Ateeq Kidwai

देखते ही देखते यह कार्ड वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक का हिस्सा बन गया.अब भला जो इंसान इस दुनिया में ही नहीं, वह मेहमानों का स्वागत कैसे करेगा!

Credit-Faiq Ateeq Kidwai

सोशल मीडिया पर लोग यह कार्ड देखकर मजाक कर रहे हैं. कोई कह रहा है शादी में जाने से डर लग रहा है, कहीं बारात में आत्मा ना आ जाए!

Credit-Faiq Ateeq Kidwai