जब गुस्साए गैंडे ने किया बाइकर पर हमला, ऐसे बची जान

17 Nov 2024

Credit-@GharkaKlesh/x

सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के अचानक आम आदमी पर हमला करने वाले वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.

Credit-@GharkaKlesh/x

इसी कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गैंडा बाइक सवार पर हमला कर देता है.

Credit-@GharkaKlesh/x

वायरल वीडियो में गैंडा अचानक खेत से दौड़ता हुआ बाहर आता है और सड़क पर जा रहे बाइकर पर हमला कर देता है. 

Credit-@GharkaKlesh/x

बाइकर को संभलने या कुछ समझने का मौका ही नहीं मिलता.

Credit-@GharkaKlesh/x

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@GharkaKlesh/x

गैंडे के डर से शख्स अपनी बाइक वहीं छोड़कर जान बचाकर भागने लगता है. लेकिन गैंडा फिर भी उसका पीछा नहीं छोड़ता और उसके पीछे-पीछे दौड़ने लगता है.

Credit-@GharkaKlesh/x

कुछ दूर तक पीछा करने के बाद गैंडा रुक जाता है और आदमी का पीछा छोड़ देता है. इस दौरान आसपास के लोग भी डर से सहम जाते हैं.

Credit-@GharkaKlesh/x

गैंडे के वापस खेत में जाने के बाद ही लोगों की सांस में सांस आती है, जबकि उसके जाने से पहले उनके डरे हुए चेहरे कैमरे में कैद हो जाते हैं

Credit-@GharkaKlesh/x

करीब 24 सेकंड की यह क्लिप वायरल हो रही है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां और कब का है.

Credit-@GharkaKlesh/x